Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses : उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, सावधानिया

मित्रो आज हम बात करेंगे Cetirizine Hydrochloride Tablet के बारेमे!! जानेंगे यंह दवाई किस बीमारी ली जाती है ? क्या इसके uses होते है ? यंह किन किन बीमारी को ठीक कर सकती है ?  किस उम्र तक के व्यक्ति को दी जा सकती है ? adult तथा बच्चो में इसके क्या dose लेने होते है ? क्या इसके side effect हो सकते है ? क्या इसके contradict हो सकते है ? ( Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses in Hindi )

यंह दवाई किसे नहीं दी जा सकती है ? क्या यंह गर्भवती महिलावो को दी जा सकती है ? क्या यंह बुखार को ठीक कर सकती है ? या अन्य बीमारी मे भी इस्तेमाल में ली जा सकती है ? जानेंगे विस्तारसे!! सबसे पहले मित्र बात करते है इसके Basic जानकारी के बारेमे ?

Basic Detail:

cetirizine hydrochloride tablet uses in hindi

Cetirizine Hydrochloride Tablet यंह एक Antihistamine की क्लास की दवा है!! जिससे पेशंट को होंने वाली Allergy को रोकने केलिये प्रयोग में ली जाती है!! Citrizine आपको Syrup, Tablet फॉर्म में Capsule फॉर्म में और साथही Cheawable फॉर्म में मार्केट में मिल जाती है!! लेकिन यंहा हम सिर्फ Tablet फॉर्म की बात कर रहे है!! अब हम बात करते है cetirizine tablet की strength के बारेमे ?

Read More: एलर्जी में Periactin tablet का इस्तेमाल कैसा रहता है ?

उपलब्ध Strength:

की यंह कितनी Strength में हमे मिलती है ? मेडिकल स्टोर पे कितनी Strength में उपलब्ध रहती है ? तो यंह हमे Cetirizine 10mg, 5 mg, 1 mg के Strength में मार्केट में मिल जाती है!! यंह Uncoated Form रहती है. जिसे तोड़कर या पानी में घोलकर भी लिया जा सकता है!! जेसे की बता दे की यंह Cetirizine दवा का Generic नाम है और

इसी नाम से यंह Tablet हमे मेडिकल Store पे कंही भी हमे मिल जाती है!! और इसके अलावा भी इसके कही सारे Brand Names से मेडिकल Store पे मिल जाती है!! जिसमे कुछ Popular Brand Names हम बता देते है, जिससे आपको कोई Confusion न हो!! जिसमे Okacet tablet, Cetirizine medication tablet, Cetmun-10 tablet, Cetzine tablet, Cetcip tablet, Cetirizina tablet ये कुछ इसके Popular Brand है.

जो हमे मार्केट में असनिसे मिल जाते है और हो सकता है!! इसके अलावा कुछ और नाम से आपके area में यंह available हो!! क्योंकि बिलकुल कॉमन दवा है कही सारी brand name से यंह दवाई Available है!! लेकिन सबमे कॉमन Content Citrizine ही रहता है. ( Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses in Hindi )

Read More : दर्द, बुखार में sumo tablet का इस्तेमाल कैसा रहता है ?

मित्रो अब हम जानते है क्या इसके uses होते है ? क्या फायदे हमे मिलते है ?

Uses & Health Benefits:

बतादे Citrizine जो दवा है सामान्य तह Allergic Condition में , Rhinitis Condition में प्रयोग में ली जाती है!! यदि कोई व्यक्ति है जिसकी नाक बह रही हो , या उसे छिके आ रही हो, नाक लाल हो गया हो!! नाक में सूखापन सा लग रहा हो, आँखों में पानी आ रहा हो, आँखों में किसी प्रकार की खुजली हो रही हो, यदि उस समय Citrizine व्यक्ति को दी जाये तो काफी राहत मिलती है.

Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses Hindi Benefits Side Effects

साथ ही व्यक्ति को बॉडी में किसी प्रकार की खुजली हो रही हो, उस Condition में भी Cetirizine का इस्तेमाल फायदे मंद रहता है!! इसी के साथ यदि किसी व्यक्ति को छोटे कीड़े ने काट लिया हो, या किसी चीटी ने कट लिया हो!! या मधुमखी ने काट लिया हो जिससे उसे सुजन आ गयी हो या खुजली हो रही हो!! उस समय Cetirizine का सुजन और खुजली कम करनेमे प्रयोग में लेनेसे काफी फायदा मिलता है.( Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses in Hindi )

Allergic Asthma में जो रहता है, उसमे भी As a Supportive Treatment को तोर पर Cetirizine Tablet डॉक्टर द्वारा लंबे समय तक पेशंट को Prescribe की जाती है!! इसके आलावा Seasonal Allergies मौसम में बदलाव होने के कारण जो Allergy आती है. उसमे भी Cetirizine Tablet का इस्तेमाल फायदे मंद रहता है!! Scabies नाम की बीमारी है. जिसमे व्यक्ति को लंबी समय तक खुजली रहती है. जिससे व्यक्ति को बार बार Itching की समस्या आती है!! इस खुजली को रोकने केलिए Cetirizine Tablet डॉक्टर द्वारा पेशंट को Prescribe की जाती है.

यदि किसी व्यक्ति को किसी मेडिसिन के प्रयोग से बॉडी में किसी प्रकार की खुजली हो रही हो, तभी Cetirizine Tablet का इस्तेमाल करना फायदे मंद रहता है. दोस्तों इसके Uses के बारेमे जानने के बाद हम आगे बढ़ते है!!

DOSAGE:

वेसे तो दवाई की Dose पेशंट की Condition देख कर तथा बीमारी की Condition पर Depend करती है!! वेसेतो जो इसका कॉमन Dose एक Tablet प्रति दिन दी जाती है| जादा आवशकता होने पर दिन में दो बार दी जा सकती है!! 5 mg या 10 mg की एक Tablet पेशंट के लिए काफी रहती है. रातको खाना खाने के बाद दवाई लेना फायदे मंद रहता है.

Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses Hindi Benefits Side Effects

Generally इस दवाई का Duration 3 –10 दिन तक रहता है, लेकिन ज्यादा समस्या आने पर इसे बढाकर दिया जाता है!! एक स्टडी के अनुसार बताया गया है. यदि किसी व्यक्ति की उम्र 65 साल से उपर है. तो उसे 5 mg मात्रा वाली Cetirizine Tablet लेनी होती है. 10 mg की Strength वाली Tablet नही लेनी होती है!! किसी व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या है. तो Citrizine Tablet के साथ Pantoprazole, Omeprazole, रेबिप्रिज़ोले दी जाती है की कही पेशंट को Gastric Irritation ना हो.( Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses in Hindi )

दवाई का इस्तेमाल करते वक्त Heavy Machine वर्क से आपको दूर रहना होता है, ड्राइविंग करनेसे दूर रहना होता है, ज्यादा उचाई से दूर रहना होता है. जबतक आप इस दवाई का सेवन करते है!! और दवाई का जो असर का टाइम है वंह सेवन के 15 -60 मिनिट में काम करना शुरू करती है. सामान्य: 20 मिनिट में ही यंह अपना काम शुरू कर देती है!! अब हम बात करते है कुछ सावधानिया के बारेमे ? किस व्यक्ति को cetirizine tablet नही दी जाती है ?

Read More: कान से जुड़े इन्फेक्शन में Ofloxacin drops क्यों prescribe की जाती है ?

Cetirizine Tablet Essential Precaution:

यदि किसी व्यक्ति को Kidney संभधित कोई बीमारी है उसे Cetirizine देना Safe नहीं रहता है!! यदि किसी व्यक्ति को Liver Disease है उसमे Cetirizine का इस्तेमाल ठीक नही रहता है. इसके आलावा पेशंट को Prostate Enlargement की समस्या है. उसमे Cetirizine का इस्तेमाल Safe नही होता है!! किसी व्यक्ति को Antihistamine ग्रुप की दवा से किसी भी प्रकार की Allergy हो उस व्यक्ति को यंह दवा नही दी जाती है. ( Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses in Hindi )

बतादे की इस दवा को Pregnancy में नही दिया जा सकता है. साथही जो ब्रेस्ट फीडिंग Mothers है जो हमारी माताये बहने बच्चो को दूध पिलाती है, उन्हें भी यंह दवा नही दी जा सकती है. यंह दोन्हो केलिए Safe नही होती है!! यदि कुछ ज्यादा ही समस्या है तो डॉक्टर Cetirizine tablet की मात्रा कम करके Prescribe कर सकता है, लेकिन आप खुद अपने हिसाब से दवाई ना ले!! यदि कोई व्यक्ति Alcohol लेता है तो उसे यंह दवा नही लेनी है. साथ ही कोई Peptic Ulcer का व्यक्ति है उसे यंह दवा नही लेनी होती है!! अब हम बात करते है इसके कुछ side effects के बारेमे ?

Cetirizine Tablet Side Effects:

वैसे तो बहोत ही अच्छी दवा है सुरक्षित दवा है लेकिन फिर भी कई पेशंट में इसके Side Effect देखे गये है!! व्यक्ति को Drowsiness हो सकता है, नींद आ सकती है, बॉडी में थकान सा फिल हो सकता है!! पेशाब में दिक्कत हो सकती है, यदि बच्चो को बात करे तो उन्हें पेट दर्द हो सकता है!! यंह कुछ Side Effect हमने बताये है. हो सकता है इसके अलावा कुछ Undesirable Effect आपको मिले,

तो तुरंत ही Cetirizine Tablet को लेना बंद करे और अपने डॉक्टर से मिलले. जिससे की आपको Further Treatment मिले और कोई दूसरी Tablet आपको दी जा सके!! और मित्रो एक बात अगर आप बिना डॉक्टर के बताये यंह दवा ले लेते है. तो आपको कोई नुकसान कर सकती है. तो हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही आप किसी भी प्रकार की Tablet का सेवन करे. ( Cetirizine Hydrochloride Tablet Uses in Hindi )*

Read More: Cetirizine tablet से जुडी कुछ अन्य जरूरी बाते.

अक्सर पुछे जाने वाले सवाल ?

क्या हम Cetirizine Hydrochloride tablet का इस्तेमाल बुखार को ठीक करने केलिए कर सकते है ? नही कोई खास फायदा नही होता है.

सिरदर्द में Cetirizine Hydrochloride tablet का इस्तेमाल कर सकते है क्या ? नही.

क्या हम Cetirizine Hydrochloride tablet का इस्तेमाल बदन दर्द में as a painkiller की तरह कर सकते है ? नही,यंह कोई painkiller दवाई नही है.

ओर पढ़े :

Leave a Comment