Aspirin Tablet Uses In Hindi | Benefits | Side Effects Disprin Tablet ?

आपका स्वागत है सिरदर्द को ठीक करने केलिए Aspirin tablet का इस्तेमाल करना केसा होता है ? क्या यंह सिरदर्द के अलावा कुछ अन्य समस्यायो भी काम आती है ? इसके कुछ side effects भी है ? क्या यंह गर्भवती महिलावो केलिए सुरक्षित है ? कितनी मात्रा लेनी होती है ? जानेंगे विस्तारसे!! सबसे पहले मित्र बात करते है इसके Basic जानकारी के बारेमे ?

Aspirin Tablet Basic Detail.

aspirin tablet

Aspirin Tablet यंह एक NSAID क्लास की दवा है!! जिससे पेशंट को होंने वाले पैन को रोकने केलिये As a Painkiller के रूप में प्रयोग में ली जाती है. Aspirin आपको Syrup फॉर्म में और Tablet फॉर्म में मार्केट में मिल जाती है. लेकिन यंहा हम सिर्फ Tablet फॉर्म की बात कर रहे है!! बतादे की Aspirin को हम Acetylsalicylic acid भी कहते है. यंह Anti प्लेटलेट ड्रग है जो नसों में होनेवाली खून की Clotting को रोकता है!! अब हम बात करते है Aspirin Tablet की Strength के बारेमे ?

Read More: बुखार, पीठ दर्द में Combiflam tablet क्यों ली जाती है ?

Available STRENTH –

की यंह कितनी Strength में हमे मिलती है ?मेडिकल स्टोर पे कितनी Strength में उपलब्ध रहती है ? तो Asprin हमे 75mg , 150 mg और 325mg के Strength में मार्केट में मिल जाती है!! यंह Coated Form में रहती है, जिसे तोड़कर या पानी में घोलकर थोड़े समय बाद लिया जा सकता है!! जेसे की बता दे की यंह Aspirin दवा का Generic नाम है!! और इसी नाम से यंह Tablet हमे मेडिकल Store पे कंही भी हमे मिल जाती है!! और इसके अलावा भी इसके कही सारे brand names से मेडिकल store पे मिलती है!! जिसमे Ecosprin-75 tablet काफी Popular है.

उसके बाद disprin tablet, Ascard-75 tablet, Loprin tablet, Delisprin tablet ये कुछ इसके popular brand है!! जो हमे मार्केट में आसानीसे मिल जाते है और हो सकता है इसके अलावा कुछ और नाम से आपके Area में यंह Available हो!! क्योंकि बिलकुल कॉमन दवा है कही सारी Brand name से यंह दवाई मार्केट में Available है, लेकिन सबमे कॉमन Content Asprin ही रहता है. इसे लेकर आप Confuse ना होए.

Read More: बुखार, दर्द में Zerodol p tablet का इस्तेमाल कैसा रहता है ?

क्या इसके Uses है ? क्या फायदे हमे मिलते है ?

जेसे की हमने पहले बताया यंह NSAID क्लास की दवा है जो Analgesic, Antipyretic और Anti-Inflamatory Property रखती है!! यदि कोई व्यक्ति है जिसे सिरदर्द हो रहा हो उस Aspirin Tablet का प्रयोग काफी फायदे मंद रहता है!! साथ ही Migraine का सिरदर्द किसो को है, उसमे भी इसका सेवन काफी फायदेमंद रहता है!! Cluster headache करके एक बीमारी है, जिसमे व्यक्ति के आँखों के चारो और दर्द रहता है!! आँखों से पानी बहता है आँखों के जस्ट उपर सिरदर्द होगा उसमे भी यंह लाभदायक रहती है.

Aspirin Tablet Uses Hindi Benefits Side Effects Disprin Tablet

कोई पेशंट है जिसे दातो से संभदित दर्द हो रहा हो उस समय Aspirin Tablet को लेना अच्छा रहता है!! कोई Normal सी Cold है, नाक बह रही है उस वक्त Aspirin Tablet का सेवन लाभदायक रहता है!! किसी व्यक्ति को मांस पेशियों में दर्द हो रहा हो उसमे भी यंह काम आती है.

Read More: बुखार में डोलो 650 दवाई क्यों दी जाती है ?

Arthritis करके एक बीमारी है जिसमे पेशंट के जॉइंट में, हड्डी में inflammation हो जाता है.

सुजन रहती है उसमे भी काफी फायदेमंद रहती है. Rheumatic fever जिसमे आपके जॉइंट में दर्द रहता है, छाती में दर्द रहता है, इसमे भी यंह फायदेमंद रहती है!! Acute Coronary Syndrome नाम से एक बीमारी है जिसके लक्षण Heart Attack से समान रहते है!! जिसमे व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ होती है, छाती में भारीपनसा लगता है इसके इलाज में भी यंह दवाई काफी कारगर रहती है!! यदि किसी व्यक्ति को बुखार है उसमे भी यंह काम आती है. Kawasaki Disease जिसमे व्यक्ति के ब्लड Vessel में Inflammation हो जाता है.

खून की नसों में सुजन आ जाती है, जिससे खून असानिसे Flow नही हो पाता जिसके फलस्वरूप व्यक्ति के Heart पे Pressure पढ़ता है. इस Condition को ठीक करने केलिए Aspirin Tablet डॉक्टर द्वारा Prescribe की जाती है!! Colorectal कैंसर जिसमे व्यक्ति को थकान रहती है, वजन कम होता है, स्टूल में खून आता है!! इस Condition में सहायक दवाई के रुपमे Aspirin Tablet डॉक्टर द्वारा Prescribe की जाती है!! साथ ही ब्लड Vessels में Clotting हो रही हो, तभ भी यंह डॉक्टर द्वारा Prescribe की जाती है!! इसके Uses के बारेमे जानने के बाद हम आगे बढ़ते है!! अब हम बात करते है इसके dose के बारेमे ? पेशंट को कितनी मात्रा में यंह दवा दी जाती है ?

DOSAGE –

वेसे तो दवाई की Dose पेशंट की Condition देख कर तथा बीमारी की Condition पर Depend करती है!! वैसे तो जो इसका कॉमन Dose एक Tablet प्रति दिन दी जाती है. 24 घंटे में केवल एक Tablet लेना सही रहता है!! रातको खाना खाने के बाद दवाई लेना फायदे मंद रहता है. सामान्य: 5 -30 minute में यंह अपना काम करती है, असर करती है!! Old Age के पेशंट को यंह दवा काफी लंबे समय तक दी जाती है, ताकि खून में थक्का बननेसे राहत मिले!! अब हम बात करते है कुछ सावधानिया के बारेमे (Precaution) ? किस व्यक्ति को Aspirin Tablet नही दी जाती है ?

सावधानिया क्या है ? Precaution ?

यदि कोई व्यक्ति Ibuprofen NSAID क्लास की दवाई से Allergic हो, Neproxen दवाई से Allergy होती हो उसे यंह दवाई नही दी जाती है!! यदि व्यक्ति Alcohol का सेवन करता है उसमे भी Aspirin Tablet नही लेनी होती है. यदि कोई इसमे इसका सेवन करता है तो उसे खून की उलटी होने की संभावाना बढ़ जाती है. दवाई लेने के बाद Alcohol का सेवन ना करे.

कोई पेशंट है जिसे खून पतला करनेकी अन्य कोई दवाई चल रही हो उसमे भी यंह दवाई नही ली जाती है!! बतादे की इस दवा को pregnancy में नही दिया जा सकता है. साथ ही जो ब्रेस्ट फीडिंग Mothers है, जो हमारी माताये बहने बच्चो को दूध पिलाती है, उन्हें भी यंह दवा नही दी जा सकती है. यंह दोन्हो केलिए Safe नही होती है!! यदि कुछ ज्यादा ही समस्या है तो डॉक्टर Asprin Tablet की मात्रा कम करके Prescribe कर सकता है, लेकिन आप खुद अपने हिसाब से दवाई ना ले!! साथ ही कोई Peptic ulcer का व्यक्ति है, Bleeding Disorder का व्यक्ति है उसे यंह दवा नही लेनी होती है.

Side Effects क्या है ?

Aspirin tablet का जो सबसे कॉमन side effects है, उसमे पेशंट को abdominal पैन हो सकता है, पेट में दर्द हो सकता है!! Stomach bleeding ( पेट में खून आना ) हो सकता है. Heart burn आपको हो सकता है!! कब्ज की समस्या आ सकती है!! आंखे पिली रह सकती है, स्किन में भी पीलापन आ सकता है. साथ ही heart रेट भी अनियमित हो सकती है!! Overdose होने से व्यक्ति के कानो में घंटी बज रही हो ऐसा महसूस होता है.

साथ ही लंबे समय तक सेवन करते रहने से आपकी Platelets में उतार चढाव आ सकता है!! यंह कुछ Side Effect हमने बताये है, हो सकता है. इसके अलावा कुछ Undesirable Effect आपको मिले, तो तुरंत ही Aspirin Tablet को लेना बंद करे और अपने डॉक्टर से मिल ले जिससे की आपको Further Treatment मिले और कोई दूसरी Tablet आपको दी जा सके.

और एक बात अगर आप बिना डॉक्टर के बताये यंह दवा ले लेते है, तो आपको कोई नुकसान कर सकती है तो हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही आप किसी भी प्रकार की tablet का सेवन करे. आपके लिए बेहतर रहता है!! अब हम बात करते कुछ उन दवाई के बारेमे जिनके साथ Aspirin Tablet नही लेनी होती है ?

Read More: डिस्प्रिन दवाई से जुडी अन्य जरूरी बाते

Asprin interaction :

या आप Aspirin दवाई के साथ इनका प्रयोग ना करे. कुछ समस्याये आ सकती है!! जिसमे Acetazolamide medicine, Ammonium chloride, कुछ Antidiabetic drugs, Warfarin, Methotrexate, Phenytoin Tablet जो मिर्गी में ली जाती है, Valproricacid, Spironolactone दवा इने आप ना ले. इसके अलावा कुछ अन्य दवाईयाभी है जिनका सेवन आपको नही करना है.

अक्सर पुछे जाने वाले सवाल ?

क्या हम aspirin  tablet का इस्तेमाल बुखार को ठीक करने केलिए कर सकते है ? हाँ.

टेंशन ,सिरदर्द में aspirin tablet का इस्तेमाल कर सकते है क्या ? हाँ.

क्या हम aspirin tablet का इस्तेमाल बदन दर्द में as a painkiller की तरह कर सकते है ? हाँ.

क्या 12 साल से कम उम्र बच्चे को यंह दवा दी जा सकती है ? नही, safe नही रहती है.

ओर पढ़े :

Leave a Comment