Dolo 650 Tablet Uses In Hindi | Price | Dose | Side Effects ?

मित्रो आज हम बात करेंगे Dolo 650 Tablet के बारेमे, जानेंगे यंह दवाई किस बीमारी ली जाती है ? क्या इसके Uses होते है ? यंह किन किन बीमारी को ठीक कर सकती है ? किस उम्र तक के व्यक्ति को दी जा सकती है ? Adult तथा बच्चो में इसके क्या Dose लेने होते है ? क्या इसके Side effects हो सकते है ? क्या इसके Contradict हो सकते है ? यंह दवाई किसे नहीं दी जा सकती है ? क्या यंह गर्भवती महिलावो को दी जा सकती है ? क्या यंह सिर्फ बुखार को ठीक करने तक ही सिमित है!! या अन्य बीमारी मे भी इस्तेमाल में ली जा सकती है ? जानेंगे विस्तारसे.

Basic Details :

dolo 650 tablet uses in hindi

Dolo 650 Tablet यंह एक NSAID की क्लास की दवा है जिसे हम  Non-Steroidal Anti-Inflammatory Drug भी कहते है. यंह Antipyretic, Analgesic तथा Mild Inflammatory Drug है, इसमे मोजूद Paracetamol को Acetaminophen भी कहते है. आप इसे कंफ्यूज ना होईये की Paracetamol क्या है? Acetaminophen क्या है ? यंह एकही दवाई के दो अलग अलग नाम है!! Dolo 650 Tablet यंह Uncoated फॉर्म में आती है इसे आप तोडके Dose को Adjust करके दे सकते है!! तथा पानी में घोलकर शक्कर के साथ बच्चो के दे सकते है. Dolo 650 Tablet की 650mg की Strength में मार्केट में मिल जाती है!! मित्र अब हम जानते है क्या इसके Uses है ?

Read More: दर्द, बुखार में Zerodol p tablet क्यों दी जाती है ?

Uses of Dolo 650 Tablet ?

जेसेकी हमने बताया की यंह Antipyretic, Analgesic तथा Anti-inflammatory की यंह दवा है!! जो की मुखत: बुखार को ठीक करने केलिए प्रयोग में लायी जाती है!! यदि कोई व्यक्ति है जिसको बुखार आगया हो!! अगर बुखार की Definition की बात करे तो किसी व्यक्ति को 37 डिग्री Centigrade साथ ही 98.5 F इसे ज्यादा बॉडी का तापमान हो जाता है!! तो उस समय उसे बुखार की श्रेणी में रखते है इसको बुखार कहा जाता है!! अगर उसी समय व्यक्ति को paracetamol दी जाये तो व्यक्ति को बहोत ही अच्छा फायदा मिलता है!!

और कई cases में ये जो बॉडी का तापमान नही बढ़ता है!! लेकिन हमे बॉडी बाहर से टच करने पर गर्म लगती है!! तो उस समय हम उसे बुखार नही कहते है. हो सकता है बॉडी में हमे ज्यादा Medicine लेने के कारण ये प्रॉब्लम हुयी हो कई तो बार थकान के कारण यह प्रॉब्लम हुयी हो तो उस समय Paracetamol as a Antipyretic प्रयोग में लिया जायगा Analgesic के रूप में लिया जायेगा और यंह उस प्रॉब्लम में निजाद दिलाएगी.

Dolo 650 Tablet Uses In Hindi

Read More: जादातर कान इन्फेक्शन में Ofloxacin ड्रॉप क्यों दिया जाता है ?

Analgesic के रूप में Dolo 650 tablet का उपयोग केसा होता है ?

इसके अलावा इसे Analgesic के रूप में प्रयोग लिया जाता है!! यदि किसी व्यक्ति को कोई चोट लगी हो, सिरदर्द हो रहा हो, बदन दर्द हो रहा हो, पीठ में कोई दर्द हो रहा हो और साथ ही बॉडी में किसी प्रकार का माइनर Pain है. उस समय Paracetamol Tablet दी जा सकती है!! और जब Paracetamol tablet को Low Dose में दी जाती है, तब यह as a Anti-Inflammatory के रूप में प्रयोग में लायी जाती है!! जिससे सुजन को कम करनेमे फायदा मिलता है!! अगर हम इसकी ओवरऑल बात करे तो यंह दर्द, बुखार और सुजन किसी भी कारण से हो, तो ठीक करने केलिए Dolo 650 Tablet पेशंट को दी जा सकती है!! अब हम बात करते है पेशंट को कितनी मात्रा में यंह दवा दी जाती है ? Dose कितनी होती है ?

Read More: जादातर महिलाये Onion hair oil का इस्तेमाल क्यों करती है ?

Price/ Market rate.

यदि हम बात करे इसकी मार्केट रेट के बारेमे तो यंह 1 strip / 15 Tablet लगबग 20-40 रु तक आ जाती है. मार्केट के अनुसार थोडा price उपर निचे हो सकता है. मित्रो आपके यंहा कितनेमे में मिलती है!! हमे जरुर बताये.

Dosage:

वेसे तो दवाई की Dose पेशंट की Condition देख कर तथा बीमारी की Condition पर Depend करती है. वेसेतो जो इसका कॉमन Dose 650 mg की 1-2 Tablet प्रति दिन दी जाती है!! और प्रॉब्लम ज्यादा होने पर दिन में तिन बार तथा चार बार दी जा सकती है. ये जो Dose है Adult के लिए है. बच्चो केलिए Paracetamol syrup प्रयोग में ली जाती है, यंह दवा आपको खाने के बाद लेनी होती है क्योंकि NSAID की class की दवा है. तो आपको Gastric irritation कर सकती है!! और बतादे की कही बार Dolo 650 Tablet के साथ Pantoprazole, Omeprazole, रेबिप्रिज़ोले दी जाती है की कही पेशंट को Gastric Irritation की समस्या ना हो.

बतादे की इस दवा को Pregnancy में भी दिया जा सकता है कोई भी प्रॉब्लम नही रहती है!! क्योंकि यंह किसी भी प्रकार का नुकसान ना तो बच्चे को करती है, ना तो माता को करती है!! और साथ ही जो ब्रेस्ट फीडिंग Mothers है जो माताये बहने बच्चो को दूध पिलाती है उन्हें भी यंह दवा दी जा सकती है. इसी कारण से Safest medicine कहा गया है. हो सकता है पेशंट को Dose कम करके डॉक्टर दे लेकिन यंह दवा दर्द, बुखार और सुजन को कम करने केलिए पेशंट को दी जा सकती है. अब हम बात करते है इसके Side effects के बारेमे वैसे तो बहोत ही अच्छी दवा है. सुरक्षित दवा है लेकिन फिर भी कई पेशंट में इसके Side effects देखे गये है.

Common Side Effects ?

सबसे जो कॉमन Side Effect है उसमे व्यक्ति को Gastric Irritation हो सकता है!! पेट में उसको दर्द हो सकता है ,पेट में गैस बढ़ सकती है एसिड का Extra Secretion हो सकता है!! और व्यक्ति को अगर Allergic Reaction की बात करे तो स्किन Rashes हो सकता है!! Redness स्किन पे हो सकता है, Nausea Vomiting रहना और कई बार व्यक्ति में Edema की समस्या भी देखि गयी है. जिस समय आपको चेहरे पे जीभ पे और गले में सुजन आ जाती है !! Dizziness और कई बार साँस लेने में दिक्कत हो सकती है.

Dolo 650 Tablet Uses In Hindi

यंह कुछ Side effects हमने बताये है. हो सकता है इसके अलावा कुछ Undesirable Effect आपको मिले तो तुरंत ही इस Dolo 650 Tablet को लेना बंद करे. अपने डॉक्टर से मिल लीजिये जिससे की आपको Further treatment मिले और कोई दूसरी Tablet आपको इसके साथ दी जा सके.

Precautions ?

पहली Condition जब कोई व्यक्ति NSAID को जो दवा है. जिससे वह हाइपर Sensitive हो Allergic हो, कोई पेशंट हो जिसे Liver से संम्बदित बीमारी हो, कोई मरीज हो जिससे किडनी Disease हो, Past में या भी कुछ समय पहले Heart Surgery हुयी हो. या कोई ऐसा व्यक्ति हो जो शराब का सेवन बहोत ही ज्यादा करता हो Addict हो गया हो. तो उस व्यक्ति भी यंह दवा नहीं दी जायेगी और इन सभी Condition से अगर आप ग्रसित है. इन सभी Condition को आप फेस कर रहे है. तो अपने डॉक्टर को जरुर बताये. जिससे की आपको यंह दवा नही लेके कोई और दवा दर्द, सुजन, बुखार में दी जा सके और अगर आप बिना डॉक्टर के बताये. यंह दवा ले लेते है. तो आपको कोई नुकसान कर सकती है. तो हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही आप किसी भी प्रकार की Tablet का सेवन करे .

Final Words.

Dolo 650 Tablet का प्रयोग दर्द , सुजन और बुखार में किया जाता है!! यंह दवाई Analgesic, Antipyretic और साथ ही Anti-Inflamatory का काम करती है.

Read More: Paracetamol tablet से जुडी अन्य बाते क्या है ?

FAQ ?

क्या Pregnancy के दोरान Dolo 650 tablet ली जा सकती है ? हाँ

यदि खाली पेट Dolo 650 tablet को लिया जाये तो क्या हो सकता है ? Gastric Irritation हो सकता है. चक्कर आ सकती है. पेट दर्द हो सकता है. उलटी हो सकती है.

और पढ़े :

Leave a Comment