Mamaearth Onion Hair Oil इतना फेमस क्यों है ? Benefits in Hindi

मित्रो नमस्कार. आज हम बात करेंगे Mamaearth Onion Hair Oil के बारेमे !! जो Mamaearth कंपनी का आता है.  इसमे हम जानेंगे क्या Onion Oil बालो केलिए अच्छा रहता है ? क्या Onion Oil से बाल तेज गतिसे बढ़ते है ? Onion Oil के क्या Side Effects है ?  साथही इसके क्या फायदे है ?

इसके अलावा मित्रो हम जानेंगे इसका Price क्या है ? इसको इस्तेमाल करनेका बेस्ट तरीका क्या है ? कितने समय तक हमे इसे लगाके रखना है ? जानेंगे विस्तारसे . सबसे पहले हम बात करते है इसमे Ingredients क्या है ?

इसमे ingredients क्या है ?

onion hair oil

इसमे मित्रो हमे मिलता है Onion Seed Oil + Almond Oil + Castor Oil +Bhringraj Oil + Amla Oil + Redensyl का मिश्रण है!! Almond Oil में मोजूद Omega 3 Fatty Acid, Vitamin E और Phospholipids हमारे बालो को मजबूत बनाते है . साथही बिखरे डैमेज बाल और  झड़ते बालो को रोखनेमे मदत करता है.

इसके अलावा इसमे मोजूद Bhringraj Oil की मदत से हमारे सरके स्कैल्प की कोशिकावो में Blood Circulation सुचारू होता है !! बालो की बढवार होती है. बालो का झड़ना कम होता है. साथही यंह हमारी स्कैल्प को Moisturize करता है !!  इसमे मोजूद Onion Oil की मदत से हमारे बालो के Follicles को प्रॉपर Blood मिलता है. जिससे बालो की बढ़वार तेज होती है !! बालो का झड़ना रोखता है.

Read More: बालो के अछे स्वास्थ केलिए भृंगराज तेल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

साथही इसमे मोजूद अमला Oil की मदत से बाल स्वस्थ रहते है. इसके अलावा यंह समय से पहले हमारे बालो को सफेद होनेसे रोखता है. Castor Oil में मोजूद प्रोटीन, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट की मदत से हमारी स्कैल्प को Nurish करता है. Blood Circulation को सुचारू करता है!! साथही यंह अन्य पोषक तत्वों को बालो में absorb करनेमे मदत करता है. बालो को Moisturize करता है.

Redensyl की मदत से हमारे बालो की Thickness, Density, Fullness और Overall health को तेजीसे बढाता है. बालो को मजबूती देता है!! बतादे की बालो के ट्रांसप्लांटेशन के Alternative के रुपमे लिया जाता है!! यंह हमारे बालो का झड़ना रोखता है. मित्रो हम अब हम बात करते है Onion Hair Oil के इस्तेमाल से होनेवालो फायदों के बारेमे ?

Read More: अरंडी तेल से जुडी कुछ जरुरी बाते क्या है ? लाभ क्या है ?

Mamaearth Onion Hair Oil के Benefits क्या है ?

1. बालो की बढ़वार करता है.
Onion Hair Oil Uses Hindi Benefits Side Effects mamaearth

मित्रो Onion hair oil की इस्तेमाल से हमारी स्कैल्प में कुछ एंजाइम को Activate करता है . जिससे हमारे बालो की बढनेकी गति बढती है !! साथही इसकी वजह से बालो की झड़ने की समस्या खत्म होती है. यंह हमारे बालो की जड़ो को मजबूत बनाता है . जिससे बाल मजबूत रहते है.

2. बालो को टूटने और पतला होनेसे रोखता है.

Onion Oil में मोजूद सल्फर की मदत से बालो में एक प्रकार का सुरक्षा कवच बन जाता है . जिससे बालो में मजबूती आती है. बालो का स्वास्थ सुधरता है. परिणाम स्वरुप यंह होता है की बालो की टूटने की समस्या खत्म होती है !! बालो में पतलापन दूर होता है. स्प्लिट एंड की शिकायत नही होती है.

3. समय से पहले बालो को सफेद होनेसे रोखता है.

Onion Oil में मोजूद कुछ एंजाइम की वजह से हमारे बालो में फ्री रेडिकल का Damage होना रुख जाता है. जिसकी मदत से हमारे बालो में समय से पहले बालो का सफेद होनेकी समस्या रुख जाती है. बालो में चमक बनी रहती है.

Read More: जादातर खाने में Olive oil का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

4. स्कैल्प का ph मेन्टेन रखता है.

जैसे की आपको पता है अपनी स्कैल्प का ph बनाये रखना कितना जरूरी रहता है!! एक प्रॉपर Ph का Balance हमारी बालो की सम्पूर्ण विकास केलिए बहोत जरूरी रहता है. जिसके बिना बालो की प्रॉपर बढवार नही हो सकती है!! Onion Oil हमारे स्कैल्प का ph Balance रखता है. जिससे बालो का विकास अछेसे होता है. बालो से जुडी समस्यावोसे दुरी बनी रहती है.

Onion Hair Oil Uses Hindi Benefits Side Effects mamaearth
5. बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाव करता है.

प्याज Oil में मोजूद कुछ एंटीऑक्सीडेंट की वजस से बालो में बैक्टीरियल ग्रोथ रुख जाती है. जिससे बालो में Dandruff और खुजली की शिकायत दूर होती है!! एक नेचुरल कंडीशनर के रुपमे इसका इस्तेमाल हम कर सकते है!! बालो का Texture सुधारता है . इसमे मोजूद सल्फर और पोटैशियम की मदत से बालो की जड़ो में सुधार आता है. बालो को मजबूती मिलती है. बालो में निखार आता है. बैक्टीरियल ग्रोथ केलिए लगने वाले जरुरी चीजो यंह हमारे बालो में बनने नही देता है.

Pro Tip: ” एक अच्छी दवाई . अच्छे स्वास्थ की ओर ले जाती है .” – अज्ञात .

How To Use Onion Hair Oil ?

मित्रो इसमे आपको Oil की कुछ बुँदे अपनी हातो की Fingertips में ले लेना है. और अपनी स्कैल्प में 10 मिनट तक मसाज करते लगाना है. ताकि अछेसे  Onion Oil हमारे स्कैल्प में Absorb हो जाये. बालो की जडो तक असानिसे पहुंच जाये. बेस्ट रिजल्ट केलिए आप इसे रातभर अपने बालो में लगे रहने देना है . याफिर आप कुछ घंटो तक बालो में लगे रहने दे. उसके बाद आपको एक अछेसे Toxin फ्री शैम्पू से धो लेना है!! बेटर रिजल्ट केलिए आप इसे हफ्तों में दो बार लगा सकते है !!

Mamaearth Onion Hair Oil Price

तो यंह लगभग 150ml की एक बोतल 400-420 रू तक आ जाती है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! मित्रो आपके यंहा कितनेमे मिलता है हमे कमेन्ट में जरुर बताये!! इसके अलावा मित्रो ऐसा कुछ नही है की आप सिर्फ MAMAEARTH काही Onion Hair Oil इस्तेमाल कर सकते है!! बहुतसी अन्य कंपनीया भी यंह Oil दे रही है. आप वंह खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है.

Side Effects Of Mamaearth Onion Hair Oil :

मित्रो जैसे की आपको पता है हर चीज कुछ फायदे भी होते है और कुछ नुकसान भी होते है!! जरूरत से अधिक Onion Oil के इस्तेमाल से हमे कुछ समस्याये आ सकती है!! याफिर आप इससे Allergic है तो आपको कुछ समस्याये आ सकती है!! जिसमे स्कैल्प में तेज जलन होना, खुजली होना, Rashes होना, बालो में लंबे समय तक प्याज की स्मेल रहना,  स्कैल्प में Dryness आना, Eczema की समस्या आना शामिल है.

Read More: Onion hair oil से जुडी कुछ अन्य बाते क्या है ?

विशेष सावधानी : मित्रो लोकल Onion Hair Oil की खरीद दारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेन्युइन Oil काही इस्तेमाल करे . अछे रिजल्ट मिलते है. इसका आप जरुर ध्यान रखिये.

अन्य लेख:

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

Mamaearth onion hair oil का इस्तेमाल कोन कर सकता है ? पुरुष और महिलाये दोन्हो इसका इस्तेमाल कर सकते है. बस ध्यान रहे उनकी उम्र 15 साल या उससे अधिक होनी चाहिए!! बच्चो पर इसका इस्तेमाल ना करे .

क्या यंह हर प्रकार के बालो केलिए Suitable है ? हाँ. सभी प्रकार के बालो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. कोई दिक्कत की बात नही है.

Onion Hair oil बालो केलिए अच्छा होता है क्या  ? हाँ. इसमे मोजूद प्रोटीन खासकर Keratin जो की सल्फर से भरपूर रहता है. जिससे बालो की तेज बढ़वार होती है.

क्या हम Mamaearth onion hair oil को अपने Face पर लगा सकते है ? नही, प्रॉब्लम करता है. इसे खासकर हमारी स्कैल्प को नजर में रखकर बनाया गया है.

क्या यंह बालो का झड़ना कम करता है ? हाँ. इसमे मोजूद पोटैशियम से बालो में मजबूती मिलती है. जिससे बालो झड़ना कम होता है.

इसका इस्तेमाल किसे नही करना चाहिए ? जिन्हें इससे Allergy हो. जिन्हे अपनी स्कैल्प पर कोई गहरी चोट लगी हो. वंह इसका इस्तेमाल ना करे. यंह दिक्कत करता है.

Leave a Comment