Norflox 400 Tablet नोर्फलोक्स 400 टैबलेट: लाभ, उपयोग, साइड इफ़ेक्ट

नमस्कार दोस्तों, Norflox 400 tablet का क्या इस्तेमाल है ? यंह किन किन बीमारियों दी जाती है ? क्या इसके लाभ है ? क्या इसका Dose मात्रा है ? किन किन परिस्थिति मे इस दवाई को पेशंट को नहीं लेना रहता है ? क्या इसके प्रीकॉशन है ? सावधानिया क्या है ? क्या इसका मार्केट प्राइस है ? सबसे जरूरी बात क्या इसके नुकसान साइड इफेक्ट है ? दोस्तों जानेंगे विस्तारसे.

Norflox 400 Tablet uses in hindi

सबसे पहले बात करते है इसके कंटेन्ट के बारेमे, इसमे दोस्तों Norfloxacin (400mg) + Lactobacillus (120Million spores) का combination मिलता है.  इसमे मौजूद Norfloxacin यंह क्विनोलोन्स (Quinolones) क्लास की एक अछि एंटीबायोटिक दवा है. जो सिप्रोफ़्लोकसासिन (Ciprofloxacin) दवाई से कम असर करती है. लेकिन नैलीडीकसिक ऐसिड (Nalidixic acid) की तुलना मे अधिक प्रभावशाली, असरदार है. यंह जीवाणु की कोशिकावों मे घुसकर उनमे मौजूद डी. एन. ए गाइरेज एनजाइम की क्रिया रोक देते है. जिसके परिणाम स्वरूप जीवाणु खत्म हो जाता है.  

निर्देश (Indication):

अब बात करते यंह दवाई किन रोगों मे पेशंट को डॉक्टर द्वारा प्रीस्क्राइब की जाती है. यदि कोई पेशंट (Urogenital Infection) यानिकी मूत्र जननांगों के संक्रमण से ग्रसित है. उस स्थिति मे यंह दवाई डॉक्टर द्वारा प्रीस्क्राइब की जाती है. कोई मरीज है जो बहुत तेज आंतरिक ज्वर (Enteric fever) से पीड़ित है. उस कन्डिशन मे भी यंह दवाई दी जाती है. कोई पेशंट जिसे (Gonorrhea) सुजाक की समस्या है. उस स्थिति मे भी यंह दवाई दी जाती है.

रतीज रोग (Sexually Transmitted Disease) से ग्रसित है. इस कन्डिशन मे भी यंह दवाई दी जाती है. ताकि बैक्टिरीअल इन्फेक्शन और अधिक ना फेले. आँखों के संक्रमण से यदि कोई पेशंट परेशान है, इस स्थिति मे भी यंह दवाई पेशंट को दी जाती है.

तीव्र जीवाणु जन्य अमाशयिक आंत्रशोथ (Acute Bacterial Gastroentritis) से यदि कोई पेशंट परेशान है, इस कन्डिशन मे यंह दवाई दी जाती है. दोस्तों इसके इलवा अन्य भी कारण हो सकते है जो डॉक्टर अपने अनुभव से पेशंट को प्रीस्क्राइब कर सकते है.

Read more: Zerodol p tablet की उपयोग विधि.

मात्रा (Dose):

यदि कोई पेशंट है जो अन्विक ज्वर (Enteric fever) से ग्रस्त है, उस स्थिति में Norfloxacin 400mg दिन में 2 बार खाना खाने के बाद 14 दिन तक दी जाती है. मूत्र मार्ग का संक्रमण (Urinary tract infection) होने पर दिन में 2 बार खाना खाने के बाद 3 दिन से 3 सप्ताह तक दी जा सकती है. सुजाक (Gonorrhea) की समस्या होने पर दिन 800mg की एक खुराक देते है. त्रिव जीवाणु अमाशीय आंत्रशोथ (Acute bacterial Gastroentritis) होने पर 400mg दिन में 2 बार या 3 बार , 5 दिन तक देते है. इसके इलावा डॉक्टर अपने अनुभव पर पेशंट की हालत देखकर इसका dose कम या जादा कर सकते है.

निषेध (Contraindication)

दोस्तों अब बात करते है इस दवाई किन स्थितियों में नही ले जाती है . यदि कोई पेशंट है जिस अति सुग्राहिता (Hypersensitivity) की समस्या बनी हुयी है, इस स्थिति में इस दवाई ना लेने की सलाह दी जाती है. दुग्धावस्था (Lactation) में इसे नही लेना रहता है. 2 वर्ष से कम आयु के बचो में इस दवाई नही दिया जाता है. इसके इलावा भी कारण हो सकते है जिस स्थिति इस दवाई को नहीं लेना रहता है.

Read more: Urilizer syrup क्या है ? कैसे काम करता है ?

अन्योन्य क्रियाये (Interactions)

इसके साथ थियोफाइलीन(Theophylline) का उपयोग करने से थियोफाइलीन प्लाज्मा के स्तर में वृधि होती है , जिसके फलस्वरूप पेशंट में विषाक्तता (Toxicity) हो जाती है. साईल्कोस्पोरिन (Cyclosporine) के साथ इस दवाई को देने से वृक्र विषाक्तता (Nephrotoxicity) बढती है. मुखिय स्कंदनरोधी (Oral Anticoagulants) दवाई के साथ स्कंदन रोधी प्रभाव को बढाती है.

इसके इलावा दोस्तों कैफीन के साथ इस दवाई को लेने से कैफीन के प्रभाव को यंह दवाई बढाती है. प्रोबेनिसिड(Probenecid) के साथ इस दवाई को देने से इसका उत्सर्जन घट जाता है. अन्तासिड(Antacid) के साथ इस दवाई को लेने से एस दवाई का अवशोषण घाट जाता है.

विपरीत प्रभाव (Side effects)

इसमें पेशंट को जी मिचलाने (Nausea) की समस्या आ सकती है. अधिजठरिय दर्द (Epigatric discomfort) पेशंट को हो सकता है. पेट में ऐंठन(Abdominal cramps) हो सकती है. अरुचि (Anorexia) की समस्या आ सकती है. दस्त(Diarrhoea) लग सकती है. पेशंट की नींद में बाधा(Sleep disturbance) आ सकती है.

स्किन रशेष की दिक्कत हो सकती है. पेशंट में चिडचिडापन (Irritability) आ सकता है. यंह कुछ मुख्य: साइड इफेक्ट्स है जो हमने आपको बताये है. इसके इलावा अन्य साइड इफेक्ट्स भी पेशंट में देखनेको मिल सकते है. हलाकि यंह साइड इफेक्ट्स कुछ समय तक ही रहते है. यदि कुछ समय बाद यंह ठीक ना हो तो आप जरुर डॉक्टर इसके बारेमे बताये. ताकि फ़रदर ट्रीटमेंट आपको दी जा सके.

Read more: मूव स्प्रे दर्द में तुरन्त राहत

ब्रांड नेम्स (Top Brand Names)

यंह दवाई अलग अलग ब्रांड नेम्स से मार्केट में मिलती है . जिनमे से कुछ पोपुलर ब्रांड नेम्स हम आपको बता रहे है. जिसमे Norflox 400mg tablet, Zenflox 400mg tablet, Uroflox 400mg, Flox 400mg tablet.

सावधानिया (Precautions)

Norflox 400 mg tablet को लेते समय अलकोहोल ना ले. प्रेगनेंसी में डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवाई का इस्तेमाल करे. ब्रैस्ट फीडिंग के दौरान डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवाई को आप ले सकते है. ड्राइविंग के दौरान इस दवाई को ना ले. आपको ड्राइविंग करनेमे दिक्कत आ सकती है. लीवर डिजीज पेशंट को डॉक्टर की सलाह पर इस दवाई को दिया जा सकता है.

किडनी पेशंट की डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवाई को दिया जा सकता है. बच्चो में डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवाई को दिया जा सकता है.

FAQ?

क्या में Norflox 400 mg tablet के साथ Dairy प्रोडक्ट ले सकता हूँ ? नही, इसके साथ लेने से दवाई का असर कम हो जाता है.

क्या में खुद अपने मन से Norflox 400 mg tablet को ले सकता हूँ ? ना ही ले तो बेहतर रहेगा . डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवाई ना ले.

मुझे डायबिटीज़ है क्या में Norflox 400 mg tablet ले सकता हूँ ? डॉक्टर की सलाह पर ही आप ले सकते है.

Leave a Comment