Bhringraj Hair Oil Uses In Hindi | फायदे, नुकसान क्या है ? Price | Dose | Content ?

मित्रो आज हम बात करेंगे Bhringraj Hair Oil के बारेमे. इसमे हम जानेगे क्या Bhringraj Oil बालो की बढ़वार करता है ?  यंह मुख: किस काम आता है ? किसे Bhringraj Oil का इस्तेमाल नही करना चाहिए ? क्या हम इसे हररोज इस्तेमाल कर सकते है ? क्या रातभर बालो में इसे लगाके रखना उचित है ? Actually यंह काम करता है क्या ? इसके अलावा मित्रो हम जानेंगे इसका मार्केट Price कितना है ? इसका इस्तेमाल कैसे करना है ? इसके क्या Benefits है ? Side Effects क्या है? जानेंगे विस्तारसे. सबसे पहले हम बात करते है इसमे Active ingredients क्या है ?

इसमे Ingredients कोनसे है ?

bhringraj hair oil

मित्रो इसमे हमे Lemon Essential oil, Extra virgin olive oil, Sweet almond oil, Moroccan argan oil, Castor oil और Bhringraj Oil का मिश्रण मिलता है. साथही इसमे विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और जरूरी मिनिरल्स का मिश्रण मिलता है . यंह Gluten-free, Cruelty-free और Dermatologically tested है. इसके अलावा यंह 100% Vegan है. इसके अलावा इसमे विटामिन A, B1, B6, D और विटामिन E मिलता है. जो हमारे बालो के स्वास्थ केलिए काफी अच्छा रहता है.

Read More: जादातर घरो में मुंग दाल से बनी सब्जिया क्यों खायी जाती है ?

Extra Virgin Oilve Oil के मदत से हमारे बालो में मजबूती आती है. स्कैल्प moisturize रहती है. बालो में चमक आती है. बालो का डैमेज को कम करता है. Sweet almond oil की वजह से बाल मुलायम बनते है. बालो का टेक्सचर सुधरता है. बाल स्वस्थ रहते है. इसके अलावा castor oil की वजह स्कैल्प Deeply हाइड्रेट होती है. बैक्टीरियल जनीत रोगों से सुरक्षा मिलती है. Lemon oil की वजह से बालो को मजबूती मिलती है. बालो में निखार आता है. बाल फफूंद जनीत रोगों से दूर रहते है.

Bhringraj Hair Oil के फायदे क्या है ?

1. Promote Hair Growth.

मित्रो Bhringraj Hair oil में मोजूद पोषक तत्वों से हमारी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू होता है. बालो की जड़े अछेसे पोषक तत्वों को absorb करती है. जिससे बालो की आन्तरिक कार्य प्रणाली कार्यान्वित होनेमे मदत मिलती है. परिणाम स्वरुप बालो की बढ़वार होनेमे मदत मिलती है.

Bhringraj Hair oil Uses Benefits

Read More: जादातर लोग क्यों, जैतून का तेल अपने खानेमें इस्तेमाल करते है ?

2. Helpful in Dandruff & Dry Scalp.

इसमे में मोजूद एंटीऑक्सीडेंट की वजह से Dandruff की समस्या में काफी राहत मिलती है. विटामिन E और जरुरी Fatty acid की वजह से हमारी स्कैल्प deeply moisturize होनेमे मदत मिलती है. जिससे स्कैल्प में प्रॉपर हाइड्रेशन बना रहता है.

3. समय से पहले बालो को सफेद होनेसे रोखता है.

मित्रो Bhringraj oil में मोजूद Haritaki और Jatamansi की मदत से हमारा बालो का नेचुरल कलर को बनाये रखनेमे मदत मिलती है. नियमित रूपसे Bhringraj oil और Amala Oil के इस्तेमाल से बालो को समय से पहले सफेद होनेसे रोकनेमे मदत मिलती है.

4. Prevent Hair Fall.

यंह हमारा मस्तिष्क को ठंडा करता है. Nervousness और Stress को कम करनेमे मदत करता है. साथही इसमे पाया जानेवाले मिनिरल्स और विटामिन की वजह से बालो का टूटना कम होता है. बालो की जडो में प्रॉपर पोषण मिलता है. ब्लड सर्कुलेशन प्रॉपर होता है. बालो को मजबूती मिलती है. जिससे बालो को टूटना कम होता है.

Read More: क्यों अधिकतर महिलाये ओअट्स खाना पसंद करती है ?

5. स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाव करता है.
Bhringraj Hair oil Uses Benefits

मित्रो भृंगराज ओइल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी पायी जाती है. जिससे follicle infections, psoriasis, bacterial infection, tinea infections  जैसे बैक्टीरियल बीमारी से राहत मिलनेमे मदत मिलती है. इसके अलावा कुछ अन्य बैक्टीरियल इन्फेक्शन को आनेसे यंह रोकनेमे सक्षम है.

6. सिरदर्द कम करता है.

इसके इस्तेमाल से हमारा तान तनाव से निर्माण होनेवाला सिरदर्द को कम करनेमे यंह काफी हेल्पफुल है.

How to Use Bhringraj hair Oil ?

मित्रो इसमे आपको oil की कुछ बुँदे अपनी हातो की Fingertips में ले लेना है. और अपनी स्कैल्प में 10 मिनट तक अछेसे मसाज करते लगाना है. ताकि अछेसे Bhringraj oil हमारे स्कैल्प में absorb हो जाये. बालो की जडो तक असानिसे पहुंच जाये. बेस्ट रिजल्ट केलिए आप इसे रातभर अपने बालो में लगे रहने देना है . याफिर आप कुछ घंटो तक बालो में लगे रहने दे. उसके बाद आपको एक अछेसे toxin फ्री शैम्पू से धो लेना है!! बेटर रिजल्ट केलिए आप इसे हफ्तों में दो बार लगा सकते है !!

Side effects ? Bhringraj Hair oil के नुकसान ?

मित्रो जैसे की आपको पता है हर चीज कुछ फायदे भी होते है और कुछ नुकसान भी होते है!! जरूरत से अधिक Bhringraj oil के इस्तेमाल से हमे कुछ समस्याये आ सकती है!! याफिर आप इससे Allergic है तो आपको कुछ समस्याये आ सकती है. जिसमे स्कैल्प में तेज जलन होना, खुजली होना, Rashes होना,  स्कैल्प में Dryness आना, Redness होना, Eczema की समस्या आना शामिल है. यदि आपने इसे पहले कभी नही इस्तेमाल नही किया है. आप पहली बार इसे इस्तेमाल में ले रहे है. तो आप पहले Skin Patch Test जरुर करे . जिसमे आपको इसकी कुछ बुँदे अपनी हातो के उपरी हिसे पर 30 मिनट तक लगाके रखना है. ओर चेक करना है यंह आपकी स्किन पर कोई side effects तो नही कर रहा है.

Read More: भृंगराज तेल से जुडी जरूरी अन्य बाते क्या है ?

Pro Tip: बीमारी होने के बाद इलाज करनेसे कई अच्छा है, बीमारी करनेवाली चीजे को पहलेही आनेसे रोख लिया जाये. – अज्ञात .

Price of WOW Bhringraj Hair Oil ? खर्चा कितना आ सकता है ?

तो यंह लगभग 100ml की एक बोतल 300-350 रू तक आ जाती है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! मित्रो आपके यंहा कितनेमे मिलता है हमे कमेन्ट में जरुर बताये!! इसके अलावा मित्रो ऐसा कुछ नही है की आप सिर्फ WOW काही Bhringraj Hair Oil इस्तेमाल कर सकते है!! बहुतसी अन्य कंपनीया भी यंह Oil दे रही है. आप वंह खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है.

जरूरी सावधानी : मित्रो लोकल Bhringraj Hair Oil की खरीद दारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेन्युइन Oil काही इस्तेमाल करे . अछे रिजल्ट मिलते है. इसका आप जरुर ध्यान रखिये.

तो मित्रो यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. पोस्ट को पढ़ने केलिए एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !!

अन्य लेख:

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या Bhringraj oil की बहुत तेज Smell आती है ? नही.

क्या हार्मफुल UV rays से यंह बचाता है ? हाँ. इसमे मोजूद विटामिन A, B1, B6 और E की मदत से हार्मफुल UV rays से बचानेमे मदत मिलती है. Moisture को बनाये रखता है. स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है.

Bhringraj Oil का इस्तेमाल हररोज करना सही है ? नही जरूरत से अधिक इस्तेमाल ना करे. हफ्ते में 2-3 बार करना अच्छा रहता है.

क्या यंह कमजोर बालो केलिए अच्छा है ? हाँ यंह बालो को मजबूती देता है. बालो को Nourish करता है. बालो की जडो को पोषण देता है. जिससे बाल मजबूत बनते है.

Bhringraj oil के इस्तेमाल से क्या डैमेज बालो केलिए मदत मिलती है ? हाँ. यंह डैमेज बालो को सुधारेनेमे कारगर है .

क्या यंह सफ़ेद बालो की समस्या में हेल्पफुल है ? हाँ यंह इसमे मोजूद पोषक तत्व की वजह से यंह समय से पहले बालो को सफेद होनेसे रोखता है.

Bhringraj Hair oil का इस्तेमाल कोन कर सकता है ? पुरुष और महिलाये दोन्हो इसका इस्तेमाल कर सकते है.

क्या यंह हर प्रकार के बालो केलिए Suitable है ? हाँ. सभी प्रकार के बालो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. कोई दिक्कत की बात नही है.

क्या यंह बालो का झड़ना कम करता है ? हाँ. इसमे मोजूद जरुरी पोषक तत्वों से बालो में मजबूती मिलती है. जिससे बालो का झड़ना कम होता है.

Leave a Comment