Moov Spray Uses In Hindi | क्या वाकई मूव स्प्रे असरदार है ? Fast Pain Relief 50g, Content, Benefits ?

मित्रो आज हम बात करेंगे MOOV Spray के बारेमे. जिसमे हम जानेंगे Moov spray के क्या Benefits है ? इसमें ingredients क्या है ? इसके Uses क्या है ? Side Effects क्या है ? क्या यंह Back Pain केलिए अच्छा है ? Muscle Pain पर इसका असर कैसा होता है ? क्या Moov Spray हमारे लिए Harmful है ? इसके अलावा मित्रो हम जानेंगे इसका Price कितना है ? क्या Pregnancy के दोरान इस्तेमाल करना सही है ? जानेंगे विस्तारसे!! मित्रो सबसे पहले हम बात करते इसके Content के बारेमे ? आखिर यंह किन चीजो से बना है ?

Active Ingredients कोनसे है ?

moov spray uses in hindi content benefits side effects pain relief spray

मित्रो इसमे Turpentine Oil, Nilgiri Oil, Wintergreen Oil, Mint Extract, Cinnamon Oil, Eucalyptus oil का मिश्रण है!! इसमें मोजूद Turpentile Oil की मदत से मांसपेशियों की अकडन से राहत मिलती है!! मांसपेशियों में हो रहे खिचाव दर्द को यंह दूर करनेमे मदत करता है!! साथही Cinnamon Oil की वजह से दर्द वाली जगह की रक्त कोशिकावो यंह सुचारू करता है!! जिससे दर्द से जलद राहत मिलने में मदत मिलती है. Mint Extract की मदत दर्द वाली जगह पर ठंडक का अहसास मिलता है. आराम मिलता है. जलन को कम करनेमे मदत मिलती है!! Wintergreen Oil की मदत से swelling और inflammation से राहत मिलती है!! अब हम बात करते है यंह दर्द पर काम कैसे करता है ?

Read More: बुखार, दर्द में Zerodol p tablet का प्रयोग क्यों करते है ?

How Moov Pain Relief Spray Works?

मित्रो यंह मुख: रूपसे पीठ दर्द, मांसपेशियों की अकडन, गर्दन का दर्द, घुटनों में होनेवाले दर्द, कमरदर्द और कंधो का दर्द में अत्यंत उपयोगी है!! जैसे ही हम इसे दर्द वाली जगह पर लगाते है. यंह उसक जगह पर कुछ Enzyme को ब्लॉक करता है!! उस कारण हमारी बॉडी दर्द को निर्माण करनेवाले केमिकल बना नही पाती है. वंह उसके साथ ब्लॉक हो जाते है!! जिससे दर्द का होना बंद हो जाता है. बॉडी की कोशिकाये अपनी नोर्मल स्थिति में आती है!! और अपना काम प्रॉपर तरीके से करती है. हमे अच्छा फिल होता है. इस तरीकेसे यंह दर्द से हमे राहत दिलाता है!!

Read More: अधिक बुखार में Dolo 650 दवाई क्यों दी जाती है ? क्या लाभ मिलते है ?

Moov Spray में कोनसी चीज है जो एक Normal Heat ट्रीटमेंट से उसे खास बनाती है ?

जैसे की आपको पता होगा एक Normal Pain Relief लगानेके कुछ समय तक गरम महसूस होता है. जो Temporary आराम देता है!! लेकिन इसमे मोजूद Eucalyptus oil से यंह दिक्कत आपको नही आयेगी. यंह ना सिर्फ आपको गरम महसूस करायेगा, बल्कि दर्द के रुट Cause को ख़त्म करता है!! त्वचा में शोषित होकर बॉटम तक जाता है और दर्द को खत्म करता है!! मित्रो अब हम बात करते है यंह क्यों खास है ? और इसके के दर्द से राहत दिलानेमे क्या लाभ मिलते है ?

Benefits Of Moov Spray ? क्या लाभ मिलते है ?

 1. FAST & LONG LASTING PAIN RELIEF.

मित्रो यंह दर्द पर जल्दी असर करता है. कमर दर्द होना, कंधो का दर्द, पीठ में जकडन होना, घुटनों का दर्द होना, मांसपेशियों का दर्द रहना. इसमे यंह कारगर है!! इसमे मोजूद Turpentine oil बॉडी की कोशिकावो में जल्दी अवशोषित हो जाता है!! और तुरंत अपना काम शुरू कर देता है. जिससे दर्द लंबे समय तक वंह नही रह पता है!! और हमे अच्छा महसूस होता है.

2. GIVES EFFECTIVE PAIN RELIEF FROM BACK PAIN.
Moov Spray Uses In Hindi Fast Pain Relief Benefits

इसमे मोजूद Wintergreen oil की मदत से इसके काम करनेकी गति बढ़ जाती है!! जिससे इसका असर तेज होता है. इसके अलावा यंह हमारी पीठ में हो रही अकडन को नोर्मल करता है. साथही कंधो में हो रही अकडन को यंह रिलैक्स करता!! जिससे दर्द का होना कम हो जाता है. कोशिकावो को नोर्मल करता है. उनकी क्रियाये सुचारू करता है.

Read More: सिरदर्द केलिए Desprin tablet क्यों ली जाती है ?

3. मांस पेशियों की सुजन और अकडन को कम करता है.

इसमे मोजूद Eucalyptus Oil से हमारी बॉडी दर्द निर्माण करने वाले एंजाइम को बना नही पाती है!! जिससे यंह हमारे मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम करता है!! इसके अलावा Cinnamon Oil की मदत से रक्त कोशिकावो में रक्त का प्रवाह सुचारू करता है जिससे मांसपेशिया को जल्दी दर्द से राहत मिलती है.

4. इस्तेमाल करनेमे आसान है.

यंह लगानेमे आसान है. साथही आप इसे बाहर कंही जाते वक्त भी साथमे रख सकते है. जिससे आप कंही पर कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते है!! अपने दर्द से राहत पा सकते है. ओफीस में आप इसे साथ में रख सकते है. कंही घुमने जा रहे तभी आप इसे अपने पास रख सकते है!!

इस्तेमाल कैसे करना है ?

मित्रो इसे आपको अपने अफेक्टेड जगह पर आपको इसका 15-20 cm की दुरिसे स्प्रे करना है. ताकि यंह यंह अछेसे दर्द वाली जगह पर फेल जाये!! सबसे बेस्ट बात यंह है की नाही हमे नोर्मल ऑइंटमेंट की तरह लगाना है. नाही मसाज करना है. इसे आप दिन में 3 बार इस्तेमाल कर सकते है. इसके इलावा डॉक्टर की सलाह के अनुसार भी आप इसे लगा सकते है. विशेष सावधानी की बात करे तो आप इसे आँखों में जाने से दूर रखे, घाव, चोट वाली जगह पर इस्तेमाल ना करे. यदि इसके इस्तेमाल के 7 दिन के भीतर आपका दर्द दूर नही होता है. तो आप एकबार जरुर डॉक्टर से मिले.

मित्रो ध्यान रहे जरूरत से अधिक इस्तेमाल ना करे. अच्छा नही रहता है. जरूरत से जादा मात्रा लेकर इसका इस्तेमाल ना करे. आपको कुछ समस्याये आ सकती है.

Price/Market rate कितना है?

तो यंह लगभग 50gm का पैक  140-160 रूतक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! मित्रो आपके यंहा कितनेमे मिलता है हमे जरुर बताये!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Moov India का उत्पाद है. इसके अलावा मित्रो आप जेन्युइन Moov Spray काही इस्तेमाल करे!! लोकल उत्पाद से सावधान रहे. असर नही करता है. अपने मेहनत के पैसे को बचाईये.

Side Effects & Precautions क्या है ?

जैसे की आपको पता है हर चीजो को कुछ फायदे होते है और कुछ नुकसान भी होते है!! यदि जरूरत से अधिक Moov Spray का इस्तेमाल किया जाये. याफिर किसी को इससे Allery हो तो उन्हें कुछ समस्याये आ सकती है!! जिसमे Rashes होना, खुजली होना, जलन होना इनकी दिक्कते आ सकती है!! इसके अलावा Pregnancy के दोरान और Breastfeeding के दोरान इसका इस्तेमाल करनेसे पूर्व आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले!! आँखों में जाने बचे, घाव वाली जगह पर इस्तेमाल करनेसे बचे. खाली बोटल को आग में ना फेके. सूरज की किरनोसे इसे दूर रखे!!

Read More: पीठ दर्द से जुडी कुछ जरूरी बाते क्या होती है ?

FINAL WORDS

मित्रो Moov Spray के इस्तेमाल से Backache, Body ache, Muscle pain, Sprain or Joint pain और Knee pain से राहत मिलती है.

और पढ़े :

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

क्या हम इसे पीठ दर्द में इस्तेमाल कर सकते है ? हाँ. यंह पीठ की कोशिकावो में अवशोषित हो कर पीठ दर्द को कम करती है.

क्या Pregnancy के दोरान इसे इस्तेमाल कर सकते है ? नही . एकबार आप जरुर डॉक्टर से मिले उनके अनुसार ही यंह दिया जा सकता है.

क्या Moov Spray का इस्तेमाल सिरदर्द में किया जा सकता है ? नही. यंह सिरदर्द को रोकनेमे कारगर नही है.

मांसपेशियों की अकडन को कम करता है क्या ? हाँ. यंह मांसपेशियों में अवशोषित हो कर. सिकुड़ी हुयी कोशिकावो फ्री करता है. जिससे अकडन होना बंद होता है.

इसके इस्तेमाल से क्या जलन होती है ? हाँ. थोड़ी देर तक वंह जगह गरम होती है. ताकि इसका असर तेज हो.

Shoulder Pain को कम करता है क्या ? हाँ. इसमे मोजूद Turpentine Oil की मदत से कंधो के दर्द में काफी राहत मिलती है. भारीभरकम वजन उठानेसे होने वाले दर्द को यंह दूर करता है.

क्या इसे बच्चो पर इस्तेमाल कर सकते है ? क्या यंह उनके लिए safe है ? 16 साल से कम उम्र के बच्चो पर इस्तेमाल ना करे. स्किन Irritation की समस्या आ सकती है. स्किन लाल हो सकती है. इस्तेमाल से पूर्व आप एकबार डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

अगर हमने गलतीसे इसे घाव वाली जगह पर लगा लिया तो क्या होगा ? और उस स्थिति में हम क्या करे ? आपको तेज जलन होगी. जरूरत से अधिक दर्द होगा. उस समय आप इसे तुरंत पानी से घाव वाली जगह को धोले ताकि यंह अंदर जा न सके . और आपका दर्द कम होने में मदत मिले.

Leave a Comment