Amla Hair Oil Benefits in Hindi : Uses Price Dose Side Effects ?

मित्रो आज हम बात करेंगे Dabur Amla Hair Oil के बारेमे. इसमे हम जानेगे क्या यंह हमारे बालो केलिए अच्छा रहता है ? क्या हम इसे हरदिन बालो में लगा सकते है ? इसके इस्तेमाल से क्या हमारे बाल काले और घने बनते है ?

क्या Amla Hair Oil बालो की बढ़वार करता है ? इसके क्या फायदे हमे मिलते है ? साथही इसके नुकसान क्या रहते है ? इसके अलावा मित्रो हम जानेंगे इसका price क्या है ? इसको इस्तेमाल करनेका सही तरीका कोनसा है ? क्या सभी इसका इस्तेमाल कर सकते है ? किसे इसका इस्तेमाल करनेसे बचना चाहिए ? जानेंगे विस्तारसे. मित्रो सबसे पहले हम बात करते है इसके Ingredients के बारेमे ?

इसमे Ingredients क्या है ? 

amla hair oil

मित्रो इसमे हमे Mineral oil, Veg oil (Sesame oil, Canola oil, Peanut oil, Cotton seed oil, Palmolein oil), Oil ext of Gooseberry (Amla), Colours Yellow (12700), Green (61565), Red (12150), Perfume, Antioxidant-Tert butyl hydroquinone (TNHQ) का मिश्रण मिलता है. जो विटामिन C, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर रहता है. जिसे अमला के फलो से Extract करके बनाया जाता है.

Read More: आखिर क्यों जादातर महिलाये बालो केलिए प्याज से बने तेल का इस्तेमाल करती है ?

Amla Hair Oil Benefits :-

1. बालो को मजबूत बनाता है.

मित्रो इसमे में मोजूद पोषक तत्वों से हमारी स्कैल्प में प्रॉपर ब्लड सर्कुलेशन सुचारू होता है. बालो की जड़े अछेसे पोषक तत्वों को Absorb करती है. जिससे बालो की आन्तरिक कार्य प्रणाली कार्यान्वित होनेमे मदत मिलती है. परिणाम स्वरुप बालो को मजबूती मिलती है.

Amla Hair Oil Benefits in Hindi : Uses
2. Controls Dandruff & Dry Scalp.

मित्रो इसमे में मोजूद जरूरी एंटीऑक्सीडेंट की वजह से Dandruff की समस्या में काफी राहत मिलती है. विटामिन C और जरुरी Fatty acid की वजह से हमारी स्कैल्प Deeply moisturize होनेमे मदत मिलती है. जिससे स्कैल्प में प्रॉपर हाइड्रेशन बना रहता है. परिणाम स्वरुप स्कैल्प में Dryness की समस्या से राहत मिलती है.

Read More: जादातर सब्जियों में धनिया का इतेमाल क्यों करते है ? फायदे क्या है ?

3. समय से पहले बालो को सफेद होनेसे रोखता है.

समय से पहले बालो का सफेद होना यंह एक गंभीर समस्या है. जो बहुतसे लोगो में देखनेको हमे मिलता है. जो Oxidative stress के बढ़नेसे यंह समस्या आती है. अमला ओइल के इस्तेमाल से हमारे बालो की कोशिकावो में Oxidative Stress कम होता है. जिससे बालो का समय से पहले सफेद होने की समस्या में मदत मिलती है.

4. बालो को Nurish करता है .
Amla Hair Oil Benefits

इसमे मोजूद जरूरी Omega-3 फैटी एसिड, विटामिन-C की मदत से बालो को पोषण मिलता है. बालो की जड़े मजबूती बनती है. बालो का Texture सुधरता है. बालो में चमक आती है. बाल मुलायम बनते है. ब्लड सर्कुलेशन प्रॉपर होता है. बालो को टूटना कम होता है.

5. Scalp Cleanser .

इसमे मोजूद जरुरी एंटीऑक्सीडेंट की मदत से स्कैल्प डेमेज की समस्या में फायदा मिलता है. बाहरी वातावरण में मोजूद धुल, मिट्ठी, Smoke से होनेवाले स्कैल्प नुकसान से राहत दिलाता है.

Read More: जादातर महिलाये ओट्स खाना पसंद क्यों करती है ?

6. Helpful in lice .

बालो में जुंए होने की समस्या में भी यंह काफी फायदा देता है. यंह जुंए की बढ़वार को रोकता है. जिससे बालो में बार बार खुजली होनेसे राहत मिलती है. यंह एक Antiparasitic के रूप में काम करता है.

What is Price of Dabur Amla Hair Oil ?

तो यंह लगभग 450ml की एक बोतल 190-230 रू तक आ जाती है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. मित्रो आपके यंहा कितनेमे मिलती है हमे कमेन्ट में जरुर बताये!! इसके अलावा मित्रो ऐसा कुछ नही है की आप सिर्फ Dabur काही Amla Hair Oil इस्तेमाल कर सकते है . बहुतसी अन्य कंपनीया भी यंह Oil दे रही है. आप वंह खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है. ध्यान रहे जिस oil में अवाला extract की मात्रा ज्यादा रहती है वंह हमारे लिए अच्छा रहता है. इसका आप जरुर ख्याल रखिये.

How to use Amla hair Oil ?

मित्रो इसमे आपको oil की कुछ बुँदे अपनी हातो की Fingertips में ले लेना है. और अपनी स्कैल्प में 10 मिनट तक अछेसे मसाज करते लगाना है. ताकि अछेसे Amla Hair oil हमारे स्कैल्प में absorb हो जाये. बालो की जडो तक असानिसे पहुंच जाये. बेस्ट रिजल्ट केलिए आप इसे रातभर अपने बालो में लगे रहने देना है . याफिर आप कुछ घंटो तक बालो में लगे रहने दे. उसके बाद आपको एक अछेसे toxin फ्री शैम्पू से धो लेना है!! बेटर रिजल्ट केलिए आप इसे हफ्तों में दो-तिन बार लगा सकते है !!

Pro Tip: स्कैल्प पर अवाला तेल का मसाज करनेसे से बालो की जडो में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है.

Side effects of Amla Hair oil :-

मित्रो जैसे की आपको पता है हर चीज कुछ फायदे भी होते है और कुछ नुकसान भी होते है. जरूरत से अधिक Amla oil के इस्तेमाल से हमे कुछ समस्याये आ सकती है. याफिर आप इससे Allergic है तो आपको कुछ समस्याये आ सकती है. जिसमे स्कैल्प में तेज जलन होना, खुजली होना, Rashes होना,  स्कैल्प में Dryness आना, Redness होना, Eczema की समस्या आना शामिल है. यदि आपने इसे पहले कभी नही इस्तेमाल नही किया है. आप पहली बार इसे इस्तेमाल में ले रहे है. तो आप पहले Skin Patch Test जरुर करे . जिसमे आपको इसकी कुछ बुँदे अपनी हातो के उपरी हिसे पर 30 मिनट तक लगाके रखना है. ओर चेक करना है यंह आपकी स्किन पर कोई नुकसान तो नही कर रहा है.

Read More: Amla hair oil से जुडी जरुरी बाते क्या है ?

सावधानी : मित्रो लोकल Amla Hair Oil की खरीद दारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेन्युइन Oil काही इस्तेमाल करे. अछे रिजल्ट मिलते है.

ओर पढ़े :

तो मित्रो यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. पोस्ट को पढ़ने केलिए एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या इसका इस्तेमाल यंह हमारे लिए सुरक्षित है ? हाँ. यंह बालो काफी फायदेमंद है.

क्या हम इसे हररोज लगा सकते है ? हाँ

Amla Hair Oil का इस्तेमाल किसे नही करना चाहिए ? Allergic व्यक्ति को इसका इस्तेमाल नही करना चाहिए. नुकसान करता है.

क्या Amla Hair oil बालो काला और घना बनाता है ? हाँ. इसमे मोजूद पोषक तत्वों की मदत से बालो को पोषण मिलता है. समय से पहले बालो का सफेद होने की समस्या में भी यंह काफी हेल्पफुल है.

क्या हम इसे स्किन पर लगा सकते है ? हाँ. इसमे मोजूद विटामिन और फैटी एसिड की मदत से स्किन Deeply moisturize होनेमे मदत मिलती है. स्किन पर ग्लो आता है.

Amla Oil का इस्तेमाल हररोज करना सही है ? नही जरूरत से अधिक इस्तेमाल ना करे. हफ्ते में 2-3 बार करना अच्छा रहता है.

क्या यंह कमजोर बालो केलिए अच्छा है ? हाँ यंह बालो को मजबूती देता है. बालो को Nourish करता है

Amla oil के इस्तेमाल से क्या डैमेज बालो केलिए मदत मिलती है ? हाँ. यंह डैमेज बालो को सुधारेनेमे कारगर है .

क्या यंह सफ़ेद बालो की समस्या में हेल्पफुल है ? हाँ यंह इसमे मोजूद पोषक तत्व की वजह से यंह समय से पहले बालो को सफेद होनेसे रोखता है.

Amla Hair oil का इस्तेमाल कोन कर सकता है ? पुरुष और महिलाये दोन्हो इसका इस्तेमाल कर सकते है.

क्या यंह हर प्रकार के बालो केलिए Suitable है ? हाँ. सभी प्रकार के बालो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. कोई दिक्कत की बात नही है.

क्या यंह बालो का झड़ना कम करता है ? हाँ. इसमे मोजूद जरुरी पोषक तत्वों से बालो में मजबूती मिलती है. जिससे बालो का झड़ना कम होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top